पंजाब में कैप्टन अमरिंदर बने 'किंग' आप-अकाली कोसो दूर

Ankalan 11/3/2017

 नई दिल्ली: पंजाब इलेक्शन रिजल्ट के रुझानों में कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस 73 सीटों के साथ पहले नंबर पर है जबकि आम आदमी पार्टी तीसरे 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अकाली दल गठबंधन महज 19 सीटों पर आगे है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार जताए गए थे लेकिन नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं आए हैं. राज्य में 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 1145 प्रत्याशी मैदान में थे. करीब एक महीने बाद अब नतीजों आने वाले हैं. राज्य में 117 सीटें हैं और करीब 76.69 फीसदी वोटिंग हुई थी. राज्य के 1.98 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.


,  
 

,  
लांबी सीट पर कैप्टन का कब्जा

,  
सबसे ज्यादा चर्चा लांबी सीट को लेकर है. लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह दूसरे स्थन पर है. अमरिंदर सिंह के मुताबिक यह उनका आखिरी चुनाव है.

,  
 

Related Post