पैरा यूथ बैटमिंटन में भारत के राहुल ने जीता कांस्य पदक

Ankalan 16/12/2017

भारत की पैरा बैडमिंटन टीम ने 10 से 14 दिसंबर, 2017 को दुबई में आयोजित एशियाई यूथ पैरा गेम्स 2017 में शानदार प्रदर्शन करते हुए. 2 रजत पदक और 1 कांस्य पदक जीता।
,  
,  भारत के लिए खेलते हुए, एसएल4 एकल के फाइनल में निलेश गायकवाड़ (महाराष्ट्र) इंडोनेशियाई खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हुए कड़े मुकाबले में 08-21, 20-22 हार गए. और निलेश गायकवाड़ को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
,  
,  वही एक दूसरे एसएल 3-एसयू 5 मिश्रित युगल के फाइनल में मावराज अंसारी (बिहार) और अरती पाटिल (महाराष्ट्र) की जोड़ी चीनी जोड़ी के आगे अपने पिछले खेल को नहीं दोहरा पाई और फाइनल में 04-21 05-21 से हार गए। और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
,  
,  वहीं एसयू 5 डबल्स के सेमीफाइनल में चिराग कुमार (उत्तराखंड) और राहुल वर्मा (उत्तर प्रदेश) चीन के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19 -21, 17-21 हार गए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.

Related Post