राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर सुशील ने तीन साल बाद की जोरदार वापसी

Ankalan 18/12/2017

भारतीय स्टार पहलवान सुशील कुमार ने तीन साल बाद जोरदार वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। 74 किलो वर्ग में सुशील कुमार का मुकाबला फाइनल में स्थानीय पहलवान जोहान्स पेट्रस के साथ था।
,  इस मुकाबले में सुशील कुमार ने अफ्रीकी पहलवान को एक भी मौका नहीं दिया और मैच में 8-0 की जीत हासिल की। दो बार ओलंपिक मेडल विजेता सुशील का ये पांचवां कॉमनवेल्थ मेडल है।
,  
,  गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुशील कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'तीन साल बाद इंटरनेशल रेसलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत को मैं मेरे मां-बाप व मेरे गुरू सतपाल जी पहलवान और मेरे अध्यातमिक गुरू योगऋषि स्वामी रामदेव जी के चरणों व देश के हरेक नागरिक को समर्पित करता हूं।'

Related Post