सुहागिनों ने मांगा पति के लिए लंबी उम्र

Ankalan 19/5/2023

रघुनाथगंज के पुराने वटवृक्ष के पास लगा श्रद्धालुओं का ताँता
,  
,  
,  रतनी-- प्रखंड के प्रसिद्ध रघुनाथगंज सूर्य मंदिर के पास स्थित पुराने बरगद के पेड़ के पास अखंड सौभाग्य के लिए हजारों सुहागिनों इकट्ठा हुई जहां उन्होंने इलाके के सबसे पुराने वट वृक्ष की पूजा करते हुए अपने-अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना की। पूरा आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया । रघुनाथगंज सूर्य मंदिर समिति द्वारा इस अवसर पर विशेष तैयारी की गई थी और सभी सुहागिनों के लिए छायादार शेड और कथा वाचन की व्यवस्था हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि सभी सुहागिनों ने वट वृक्ष में कच्चा सूत लपेटकर अपने- अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। व्रत धारी सुहागिनों को सावित्री-सत्यवान की कथा सुनाने के लिए कथावाचक कृष्णा पांडे ,नागेंद्र ओझा, फोटोस पांडे और विष्णु देव पांडे को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। सभी सुहागिनों ने सावित्री सत्यवान की ऐतिहासिक कथा को ध्यानपूर्वक सुना। कथा में बताया गया कि महिलाओं की साधना में बड़ी ताकत होती है । सावित्री ने सेवा भाव, समर्पण ,चतुराई और दृढ़ संकल्प के आधार पर यमदेव से न सिर्फ अपने सास-ससुर की नेत्र ज्योति और साम्राज्य वापस प्राप्त किया बल्कि अपने पति के प्राणों की रक्षा भी की । महिलाएं यदि पूरी समझदारी और समर्पण से काम करें तो अपने घर को स्वास्थ्य एवं धन से परिपूर्ण करते हुए अपने पति सहित परिवार के सभी लोगों के लिए लंबा जीवन सुनिश्चित कर सकती हैं। सुनील प्रसाद ने बताया कि रघुनाथगंज सूर्य मंदिर स्थित बरगद का पेड़ सैकड़ों वर्ष पुराना है एवं इस वटवृक्ष का बहुत महत्व है । प्रतिवर्ष यहां आसपास के कई गांवों की हजारों सुहागिनों एक साथ इकट्ठे होती हैं । वट वृक्ष की पूजा-अर्चना के बाद कथावाचकॊ द्वारा बड़ा ही ध्यान से सत्यवान -सावित्री की कथा वट वृक्ष के छाया में सुनाई जाती हैं। फिर सभी सुहागिनें वहां पर उपस्थित अन्य सुहागिनों को एक दूसरे को नाक पर से सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्य की शुभकामनाएं देती हैं। वट-सावित्री पूजा को लेकर नवविवाहित महिलाओं का उत्साह चरम पर था |सभी ने अपनी शादी की चुनरी माथे से ओढ़कर पूजा में भाग लिया एवं अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। व्रतधारी महिलाओं को सुविधा प्रदान करने में सुनील प्रसाद के अलावा उदय प्रसाद ,पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद, अनुज कुमार, मंटू कुमार, दीपू कुमार ,चंदन कुमार ,गौतम कुमार आदि की मुख्य भूमिका रही।

Related Post