फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                   
            
            
            
              नई दिल्ली : भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के शी यू क्वी को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। 
 ,  
 ,   चीन के खिलाड़ी ने 21-8 से जीत लिया था लेकिन हमेशा की तरह श्रीकांत ने हिम्मत नहीं हारते हुए दूसरे सेट में जबरदस्त संघर्ष किया।  ये सेट पूरी तरह से अंतिम क्षणों तक गया जब एक समय दोनों खिलाड़ियों के स्कोर 19-19 से बराबर थे लेकिन अंत में श्रीकांत ने अपने जबरदस्त शॉट्स के जरिए ये सेट 21-19 से जीत लिया। अंतिम व निर्णायक सेट में श्रीकांत पूरी तरह से हावी नजर आए। शुरुआती कुछ अंकों तक तो उन्होंने चीनी खिलाड़ी को एक अंक पर ही रोक कर रखा और देखते-देखते उन्होंने ये सेट 21-9 से जीत लिया।