चिंट इंडिया ने विस्तार योजनाओं का किया ऐलान

Ankalan 4/11/2018

नई दिल्ली: विद्युत उपकरण उत्पादन और स्वच्छ उर्जा के क्षेत्र की कंपनी चिंट इंडिया ने यहां 'न्यू स्टैप लांच समारोह' में अपनी विस्तार योजनाओं का ऐलान किया है। कंपनी ने इस मौके पर भारतीय बाजार के लिए रणनीतियों और गोदाम की स्थापना के बारे में जानकारी दी। चिंट भारत में 300 मेगावाट सोलर पावर परियोजना में हिस्सेदारी निभा रही है।
,  
,  चिंट इंडिया के उपाध्यक्ष लिजी झैंग ने कहा, "जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत सरकार देश में विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 'स्मार्ट सिटी' एवं 5 औद्योगिक कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं को अंजाम दे रही है। बड़ी संख्या में विश्वस्तरीय कंपनियां जैसे आइकिया और वॉलमार्ट भारत में अपना विस्तार कर रही हैं। हम उपभोक्ताओं को रीटेल नेटवर्क के विस्तार में मदद कर रहे हैं ताकि निर्माण, आपूर्ति केन्द्र, उत्पाद एवं विपणन केन्द्र, आफ्टर सेल्स एवं उपभोक्ता सेवा केन्द्र के रूप में भारत की क्षमता को बढ़ाया जा सके।"
,  
,  उन्होंने कहा, "चीन से मिले समृद्ध अनुभव के आधार पर चिंट भारत में भी इसी तरह की रणनीति को दोहराना चाहती है।"
,  
,  चीन की औद्योगिक समूह चिंट की भारतीय सब्सिडरी की स्थापना 2010 में की गई। पिछले सालों के दौरान चिंट इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं जैसे एनटीपीसी, आईबीपीआईएल और टाटा पावर को कई सेगमेन्ट्स- एलवी, एमवी, एचवी, ऑटोमेशन, सोलर और पावर उपकरणों में समेकित समाधान उपलब्ध कराए हैं। इसके अलावा चिंट ने विद्युत संचरण एवं वितरण, नई उर्जा एवं ऑटोमेशन के क्षेत्र में कई परियोजनाएं हासिल की हैं।
,  
,  कंपनी ने कहा कि 2008 के बाद से भारत की राज्यस्तरीय विद्युत कंपनियां एवं निजी युटिलिटीज चिंट के पावर ट्रांसफॉर्मर (6.9 केवी - 420 केवी) का इस्तेमाल कर रही हैं। जेटको पॉवर ग्रिड में 2 220केवी जीआईएस का इस्तेमाल किया गया है, टाटा ग्रुप ने चिंट से 110केवी 90एमवीए खरीदा है। ऑटोमेशन के क्षेत्र में चिंट ने अडानी पॉवर कंपनी की 14 युनिट्स को इलेक्ट्रो-हॉइड्रॉलिक कंट्रोल सिस्टम और बाय-पास ऑटोमेशन उपलब्ध कराए हैं। उर्जा क्षेत्र में चिंट ने दुनिया भर में 3500 मेगावॉट के पॉवर स्टेशन और भारत में 300 मेगावॉट की सोलर पावर परियोजनाएं स्थापित की हैं।
,  
,  

Related Post