खुशहाल जीवन की कुंजी है अच्छी सेहत- विष्णु मित्तल
नई दिल्ली: निशुल्क जांच का लाभ पाकर लोगों के चेहरे खिले हुए थे। मुफ्त चश्मा और कान की मशीन भी लोगों को खूब भा रही थी। लोग आयोजकों की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे थे। कुछ ऐसा ही माहौल था मंडावली दिल्ली में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भाजपा उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल की अगुवाई में चल रहे मुफ्त जांच शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर विष्णु मित्तल ने जारी एक बयान में कहा कि लोगो को खुशहाल जीवन जीना है तो उन्हें सेहत के प्रति सतर्क रहना होगा। अच्छी सेहत ही खुशहाल ज़िंदगी की कुंजी है । इस अवसर पर निगम पार्षद श्रीमती शशि चांदना ,मंडल महामंत्री सियाराम मंडल , संजय शर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश, निमिष दीक्षित,राहुल जैन मौजूद रहें