ANA और आकलन साप्ताहिक व परमानंदम ने एस्ट्रो-बिजनेस कॉन्कलेव कर समाज को नई दिशा दी है ,जीवन में ज्योतिष का काफी महत्व है - संजय मयूख
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ANA और साप्ताहिक पत्रिका आकलन के तत्वाधान में परम आनंदम ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से एस्ट्रो व्हाइस आन बिजनेस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
,  मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख और विशेष अतिथि दिल्ली के एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता, आचार्य शुभेश शर्मन और ज्योतिषाचार्य हेना प्रसून समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत एडीटर इन चीफ वी राज बाबुल और मानवेंद्र कुमार ने शॉल और पौधा भेंट कर किया
,  एस्ट्रो व्हाइस आन बिजनेस विषय पर सेमिनार का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने कहा कि जीवन में ज्योतिष का काफी महत्व है। माता-पिता के अलावा व्यक्ति ज्योतिषी के पास ही पूरी तरह खुलता है। इनसे कोई बात छिपी नहीं रह सकती। ये सभी कुछ पहले ही जान लेते हैं।
,  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कर्म से ही धर्म जुड़ा हुआ है। धर्म में वैमनस्य नहीं होता । वैमनस्य मनुष्य के विचारों में होता है। अन्य प्रमुख वक्ताओं ने विकसित भारत में ज्योतिष के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर अपने -अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल किए दर्जनों लोगों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता एस्ट्रोलॉजर वरिष्ठ आर्टीशियन जीत राम, योगगुरू मंगेश तिवारी, रेलवे के एनआरयूसीसी के सदस्य दिवाकर झा, लोक कला परिषद के सचिव संजीव कुमार, लोकसभा सचिवालय राजभाषा विभाग के रिटायर्ड एडिटर और ज्वाइंट डायरेक्टर शिवकुमार बिलग्रामी, न्यूमैरोलॉजी और वास्तु के विशेषज्ञ संगीता शुक्ला, ईसीसीआई के प्रेसिडेंट शंकर अंडानी, एंटरप्रेन्योर चंदन कुमार सिंह, पब्लिक हेल्थ एंड हॉलिस्टिक ह्यूमन डेवलपमेंट फाऊंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर सीआरटी मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर जीओआई आशुतोष शर्मा , ओसियन न्यूज़ के एडिटर रोहित शर्मा और डा . परमानंद आर्या, आचार्य रेखा जी आदि शामिल हैं। इस सेमिनार के प्रायोजक के तौर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा नई दिल्ली,सिंगनेचर , टाटा AI की भागीदारी रही
,   एस्ट्रो व्हाइस आन बिजनेस विषय पर सेमिनार मे आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन ANA व आकलन के एडीटर इन चीफ वी राज बाबुल ने किया। ने
,  एस्ट्रो व्हाइस आन बिजनेस सेमिनार का डिजाइन क्रिएटिव लाइन पल्स द्वारा किया गया