लक्ष्मीनगर पूर्वांचल छठपूजा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा धूम-धाम से सम्पन्न

Ankalan 28/10/2025

कृष्ण कुंज के DDA ग्राउंड में छठ पूजा समर्पण
,  
,  पूर्वी दिल्ली के कृष्ण कुंज एक्सटेंशन पार्ट 2 में स्थित DDA ग्राउंड में लक्ष्मी नगर पूर्वांचल छठ पूजा समिति और दिल्ली सरकार के सहयोग से छठ घाट का निर्माण किया गया, जिसमें हजारों छठ व्रतीयों ने जल में खड़ा होकर छठी मईया को अरघ दिया। बहुत ही सुंदर घाट का निर्माण किया गया, जिसमें सुरक्षा को शकरपुर थाना ने दिल्ली पुलिस को बड़ी संख्या में दिन रात तैनाती कर रखी हुई थी, चारों तरफ कैमरे, वॉलेंटियर और लक्ष्मी नगर पूर्वांचल छठ पूजा समिति के सभी सदस्यों ने मोर्चा संभाल रखा था। इसके अलावा MCD, दिल्ली जल बोर्ड,SDM ऑफिस के द्वारा भी घाट पर हर तरह के सहयोग के लिए मौजूद दिखे। लक्ष्मी नगर पूर्वांचल छठ पूजा समिति द्वारा पूजा स्थल पर रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें आए हुए लोगों के लिए पंडाल का भी निर्माण किया था जिसमें रात भर बैठकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। पूजा स्थल पर चाय और पानी की भी व्यवस्था थी। आज सुबह पूजा समाप्त कर जाने वाले सभी छठ व्रतीयों और उनके साथ आए सभी परिवारों के लिए जाते समय प्रसाद की भी बहुत अच्छी व्यवस्था दिख रही थी । लक्ष्मी नगर पूर्वांचल छठ पूजा समिति के अध्यक्ष ने पूजा में सहयोग के सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया और साथ ही साथ दिल्ली पुलिस,MCD, दिल्ली जल बोर्ड,SDM ऑफिस,DDA और सभी संगठनों को पूजा स्थल पर सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
,  

Related Post