बिहार दिवस पर कलाकारों ने दिया पैगाम

Ankalan 26/3/2025

बिहार दिवस समारोह के तीसरे दिन गांधी मैदान में पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान दल द्वारा पटना वासियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया गया। तीसरे दिन के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार ममता मेहरोत्रा, बिहार के प्रसिद्ध पेंटर मनोज कुमार बच्चन , पार्षद श्वेता कुमारी तथा नगर निगम के अधिकारी रामाशीष तिवारी, श्वेता भास्कर द्वारा किया गया।
,  
,  बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों को पटना शहर को साफ रखने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उन्होंने बिहार के अनेक पारंपरिक गीत भी प्रस्तुत किए जिनमें पनिया के जहाज से पलटनिया ले ले अइह पिया, सिया जी बहिनिया हमार हो, राम जी से पूछे जनकपुर की नारी और जगदंबा घर में दियरा जैसे गीत शामिल रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजू, सिद्धार्थ, गोलू, बिट्टू, रोशन, विजया, अंकिता, वंदना मुस्कान और सोनू ने झिझिया नृत्य प्रस्तुत करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। नुक्कड़ टीम के कलाकारों ने पटना की स्वच्छता और हम विषय पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हजारों लोगों ने स्वच्छता हेतु काम करने का संकल्प लिया और स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में भाग लिया। पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने कहा कि स्वछता हमारी जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। हम सबको मिलकर स्वच्छता के लिए काम करना चाहिए।

Related Post