दिल्ली शायरी क्लब और नया एहसास फाउंडेशन द्वारा मीर तकी मीर को श्रद्धांजलि

Ankalan 22/9/2025

खुदा-ए-सुखन, मीर तकी मीर की पुण्यतिथि पर, दिल्ली शायरी क्लब और नया एहसास फाउंडेशन ने उर्दू शायरी के प्रेमियों को एक भावपूर्ण स्मृति संध्या आयोजित की । यह महफ़िल शनिवार, 20 सितंबर को शाम 4 से 6 बजे तक दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित की गई ।
,  शहर के जाने-माने कवि - हरीश कुमार, सीमा भारद्वाज, तरकश प्रदीप, मुदिता रस्तोगी, आशु मिश्रा और गुलशन मेहरा ने इस में अपनी शायरी से लोगों का मन मोह लिया ।
,  प्रसिद्ध गायक परवीन मुद्गल ने अपनी मधुर आवाज़ के माध्यम से मीर की अमर भावनाओं को बुनते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्वान और साहित्यकार हुमा रिज़वी साहिबा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं ।

Related Post