फ्रेंच ओपन में खिताब के प्रबल दावेदार किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन चैंपियन

Ankalan 25/10/2017

डेनमार्क ओपन चैंपियन किदांबी श्रीकांत यहां प्रारंभ हो रही फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार होंगे. वे अपने शानदार फार्म को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे. 25 साल के श्रीकांत मौजूदा सत्र में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इस दौरान वह एक साल में चार सुपर सीरीज टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने. इस दौरान उन्होंने तीन खिताब जीते. श्रीकांत ने साइना नेहवाल को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2010 में तीन खिताब जीते थे.डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट के एकतरफा फाइनल में कोरिया के अनुभवी ली ह्यून इल को हराने वाले श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के राजीव ओसेफ के खिलाफ करेंगे जिन्होंने पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. श्रीकांत को दूसरे दौर में हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट से भिड़ना पड़ सकता है जिन्हें उन्होंने ओडेंसे में सेमीफाइनल में हराया था.
,  
,  ओलिंपिक और वर्ल्‍ड चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को पहले दौर में स्पेन की बीट्रिज कोराल्स का सामना करना होगा. उन्हें क्वार्टर फाइनल में चेन यूफेई के खिलाफ उतरना पड़ सकता है जिन्होंने उन्हें डेनमार्क ओपन में हराया था. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहले दौर में स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर का सामना करना है जिन्हें उन्होंने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में हराया था. पुरुष एकल में बी साई प्रणीत अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खोसिल फेटप्रादाब के खिलाफ करेंगे. वह हालांकि अगर जीत दर्ज करते हैं तो अगले दौर में उनकी भिड़ंत दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई से हो सकती है.
,  

Related Post