भारत और इंग्लैंड़ के बीच चौथा टेस्ट आज, कप्तान कोहली कर सकते है बदलाव

Ankalan 30/8/2018

साउथैंप्टन में आज भारत और इंग्लैड़ की टीम एक बार फिर से आमने-सामने होगी। पांच मैचों की सीरीज़ में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है और टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला हैं, अगर भारतीय टीम को इस सीरीज़ में बने रहना है तो टीम को यह मुकाबला जीतना होगा।
,  
,  टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव
,  
,  भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम में लगातार बदलाव के लिए जाने जाते है , उन्होनें अभी तक कुल 38 मैचों में टीम की कप्तानी की है और हर मुकाबले में उन्होनें टीम में बदलाव किया है , और इस मुकाबले के लिए तैयार की गई पिच को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे है कि कोहली यहां पर भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते है। माना जा रहा है कि इस मैच में स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है। लेकिन इसी बीच ये देखना भी दिल्चस्प होगा की जडेजा के लिए कप्तान किसे टीम से बाहर का रास्ता दिखाते है।
,  
,  इससे पहले मेंजबान इंग्लैड़ ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही घोषित कर दी है टीम में उन्होनें दो स्पिन गेंदबाजो को जगह दी है, ऐसे में ये भी साफ़ होता है कि पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी।
,  

Related Post