गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर राहुल चौथी ही नहीं छठी पंक्ति में बैठे

Ankalan 26/1/2018

नई दिल्ली : देश आज 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजपथ परेड और झाकियां निकाली गईँ। समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए।
,  वो छठी पंक्ति में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बगल में बैठे नजर आए। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उनसे दो पंक्ति आगे बैठी दिखीं।
,  
,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली पंक्ति में बैठे थे। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री दूसरी पंक्ति में दिखे। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने समारोह में सीट आवंटन रक्षा मंत्रालय करता है।
,  
,  कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुरुवार तक जानकारी थी कि राहुल गांधी राजपथ पर चौथी पंक्ति में बैठेंगे। लेकिन आज के कार्यक्रम में उनको छठी पंक्ति में बैठाया गया। कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की ओछी राजनीति बताया है। कांग्रेस ने कहा कि गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर राहुल गांधी को बैठाया।

Related Post