आईपीएल ऑक्शन 2018: धवन और अश्विन पंजाब के पाले में, स्टोक्स को 12.5 करोड़ में RR

Ankalan 27/1/2018

वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी शुरू हो चुकी है. जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं. 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के हैं.
,  
,  LIVE अपडेट्स
,  @ शिखर धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM के जरिए 5.2 करोड़ में खरीदा
,  
,  @ अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ में खरीदा
,  
,  @ पोलार्ड को मुंबई ने RTM के जरिए 5.4 करोड़ में खरीदा
,  
,  @ क्रिस गेल को नहीं मिला खरीददार
,  
,  @ बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा
,  
,  @ फाफ डु प्लेसिस को CSK ने RTM के जरिए 1.6 करोड़ में खरीदा
,  
,  @ रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ में खरीदा
,  
,  @ मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ में खरीदा
,  
,  'राइट टू मैच' के नियम
,  अगर बिका हुआ खिलाड़ी 'राइट टू मैच' के तहत नियम में आता है, तो नीलामीकर्ता उस क्रिकेटर की पुरानी टीम से पूछेगी कि क्या उनको आरटीएम के तहत यह खिलाड़ी चाहिए या नहीं. अगर पुरानी टीम का जवाब हां है, तो वह खिलाड़ी उसी दाम में अपनी पुरानी टीम में चला जाएगा. अगर टीम ना कहती है, तो जिस टीम ने बोली लगा कर क्रिकेटर को खरीदा था वह उसका हो जाएगा.
,  
,  आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेन पॉलिसी और राइट टू मैच के तहत 5 खिलाड़ियों को अपनी पुरानी टीम में बरकरार रहने के मौके दिए थे. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, लेकिन 'राइट टू मैच' के तहत खिलाड़ियों पर सभी टीमें नीलामी के दिन ही इच्छा जाहिर करेंगी.
,  
,  'राइट टू मैच' के नियम के अनुसार यदि किसी टीम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वह 2 खिलाड़ियों 'राइट टू मैच' के तहत अपनी टीम में वापस ले सकती है और अगर किसी टीम द्वारा 3 से कम खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, तो वह तीन खिलाड़ियों पर 'राइट टू मैच' का कार्ड इस्तेमाल कर सकती है.

Related Post