चौधरी विजेंद्र सिंह बने सर्वधर्म समभाव के प्रतीक

Ankalan 14/1/2024

बिजनौर 14 जनवरी मकर संक्रांति और लोहड़ी के मौके पर लोक दल ने मवाना से बिजनौर तक किसान जोड़ो यात्रा निकाली और इस मौके पर लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने पूरे दल बल के साथ रास्ते भर के मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और सभी धार्मिक स्थान पर माथा टेकते और दर्शन करते हुए जबरदस्त जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने 36 बिरादरी के लोगों से मुलाकात करते हुए कहा लोक दल इस बार परिवर्तन करेगा और हर हाल में किसानों के हक की लड़ाई को सड़क से संसद तक ले जाएगा
,  इस किसान जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ हजारों वाहनों का काफिला उनके कार्यकर्ता और समर्थक साथ थे जगह-जगह पर लोगों ने फूलों हेलो और मालाओं से चौधरी विजेंद्र सिंह और उनकी पार्टी का स्वागत किया साथ ही अपना समर्थन उन्हें देने की लिए वचन दिया माता और बहनों ने उन्हें तिलक चंदन लगाकर और आरती उतार कर उनका हौसला बढ़ाया मीरापुर मोड पर नौजवानों ने उनका जबरदस्त स्वागत करते हुए आतिशबाजी की इस स्वागत और उमड़ते जन सैलाब की वजह से लोक दल उत्साहित है तो विपक्ष में भारी अपरा तफरी और दबाव का माहौल है क्योंकि मेरठ बिजनौर मुजफ्फरनगर अलीगढ़ में अब तक चौधरी विजेंद्र सिंह का अपनी पार्टी के 6 रोड शो निकाल चुके है और सबसे बड़ा रोड शो उन्होंने मेरठ से किसान घाट नई दिल्ली तक निकला था जिसमें उन्होंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की थी तब से ही विपक्ष और सत्ता दल उनके बढ़ते जनसंपर्क की वजह से सकते में है
,  जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने मकर संक्रांति के मौके पर बिजनौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों से कहा किसान आज ठगा महसूस करता है और उसे अपनी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलता जिसकी वजह से वह आत्महत्या करने पर मजबूर है हमारी सरकार से मांग है सरकार जो समर्थन मूल्य हरियाणा पंजाब और अन्य राज्यों के किसानों को गन्ने की फसल पर दे रही है उसी हिसाब से ₹400 प्रति कुंतल का भाव उत्तर प्रदेश के किसानों को भी मिलना चाहिए सरकार को बिचौलियों को खत्म कर बाजार से मुनाफाखोरी खत्म करनी होगी और किस को उसकी फसल का सीधा लाभ देना होगा
,  विजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार कह चुके हैं उनके लिए किस वर्ग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार को चाहिए यह सही मौका है जब किसानों को उनका हक दिया जाए सीधे तौर पर कहा कि किसान अपना हक मांग रहा है खैरात नहीं उन्होंने किसानों के महत्वपूर्ण योगदान की याद दिलाते हुए कहा कॉविड जैसी महामारी में भी किसानों ने ही देश का पेट भरा और आज भी भर रहा है इसलिए उसे उसका हक मिलना ही चाहिए
,  

Related Post