पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और कांग्रेस सांसद परनीत कौर भारतीय जनता पार्टी में शामिल

Ankalan 15/3/2024

पूर्व केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री एवं कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने केंद्रीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह,विनोद तावड़े,तरुण चुघ,गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी, पंजाब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की गरिमामयी उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कौर का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि कौर ने पंजाब में कई समितियों में कार्यरत रहकर अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई कांग्रेस नेत्री कौर ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ी के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले एक दशक में अभूतपूर्व विकास नीतियां बनाई गई है। साथ ही,उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों से सांसद के रूप में पंजाब के विकास के लिए काम किया है, परन्तु अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के कार्य करने का निर्णय लिया है। कौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के मार्गदर्शन में पार्टी के लक्ष्यों को पूर्ण करने और भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related Post